प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा (आयुष्मान) योजना वा अन्य सरकारी योजनाओं जैसे भू -अधिकार ऋण पुस्तिका की प्रमाणित प्रति, खसरा, खतौनी की प्रमाणित प्रति, समग्र-EKYC, आय और स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र बनवाने हेतु अपना आवेदन CSC केंद्र से कैसे कराए




 प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा (आयुष्मान) योजना के तहत रुपए 500000/- सालाना स्वास्थ्य इंश्योरेंस फ्री में प्राप्त कर सकते हैं जिसमें की समस्त सरकारी तथा कई जाने-माने निजी अस्पताल भी शामिल है

एच एल विश्वकर्मा खबर चेतना रीवा मध्य प्रदेश: आयुष्मान हितग्राहियों की सूची कैसे करें डाउनलोडl अब सभी लोग अपने ग्राम पंचायत की सूची डाउनलोड करके अपने पात्रता का पता कर सकते हैं :

Ayushman 

https://niramayamp.nic.in/BeneficiaryMgmt/PublicReport/GP.aspx

नोट : Link में क्लिक करते समय अगर लॉगइन पेज खुलता है, तो दो तीन बार refresh कर ले अथवा बैक बटन में क्लिक करें 

सूची Pdf Excel दोनों फॉर्मेट डाउनलोड में उपलब्ध है l 

👉Yes का मतलब है कि हितग्राही का कार्ड बना हुआ है l

👉No का मतलब है कि हितग्राही का आयुष्मान पंजीयन किया जाना है l 

किसी हितग्राही संबंधी अगर कोई विशेष सूचना दर्ज करानी है, तो कृपया excelsheet मे Remark का एक कॉलम जोड़ ले l

ऐसे व्यक्ति जिन्हे खाद्य विभाग द्वारा मासिक राशन फ्री में आबंटित होता है और अगर ऐसे व्यक्ति को अपना आयुष्मान कार्ड किसी कारणवश न बन पा रहा हो, वो अपना अयशमान कार्ड ऐसे व्यक्ति अपने आधार कार्ड व परिवार समग्र ID के साथ आयुष्मान कार्ड बनवाएं या MP CSC Services -केतन कंप्यूटर  पर संपर्क कर CSC केंद्र से आसानी से बनवा सकते है और अगर पात्र पाए गए तो तुरंत आयुष्मान कार्ड बनवा  कर अपने और अपने परिवार के स्वास्थ का रूपए पांच लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकते है।  इस योजना में सरकारी अस्पतालों के अलावा बहुत से निजी अस्पताल भी शामिल है जहाँ से इस सुविधा का लाभ प्राप्त किया जा सकता है ।

अन्य सुविधाएं जैसे समग्र और आधार में नाम सही न मैच होता हो तो यह सुविधा भी  CSC CENTER पर उपलब्ध कराई जाती है।

ऐसे नागरिक  जिनका की PF ना कटता हो और जो किसी सरकारी या प्राइवेट संस्थान में बिना ESIC और बिना PF करवाए मजदूरी का कार्य करते हो वा उनके समग्र परिवार ID में कोई ऐसा व्यक्ति शामिल न हो जिसका की PF खाता  न हो और कर दाता ना हो मतलब इनकम टैक्स न फाइल करता हो तथा परिवार में ऐसा कोई सदस्य ना हो जिसे की पेंशन मिलती ही तो ऐसे नागरिकों  कई सरकारी योजनाओं के फायदे मिल सकते है: 

साथ ही इन कंडीशंस को जो फॉलो करता हो और अगर उन्हें अब भी सरकार की तरफ से मुफ्त राशन न प्राप्त होता हो वो नागरिक भी CSC केंद्र पर बात करके अपने परिवार का सरकारी राशन की पात्रता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने हेतु आवेदन कर सकते है।

इसके अलावा जो नागरिक इन परिस्थितियों और सर्तो को पूरा करता होगा वो भी अपना आयुष्मान कार्ड  बनवा सकते है और अपने और अपने परिवार के सदस्यों का पीएम आरोग्य योजना आयुष्मान भारत में अपना पंजीयान करवा कर रुपए 500000/-  का मुफ्त स्वस्थ बीमा प्राप्त कर सकते है ।

साथ ही योग्य नागरिकों के E-Shram, संबल कार्ड, राशन कार्ड E-Kyc, जन्म वा मृत्यु प्रमाण पत्र डिजिटलाइज्ड वा अन्य  उपलब्ध सरकारी योजनाओं से जुड़ी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु कार्ड्स बनाए जाते हैं।

CSC NATIONAL OLYMPIAD Exams are conducted at our CSC Centers. Eligibilty: any Indian student who is appearing in class 3rd upto class 12th in any medium of studies in all streams. These CSC NATIONAL OLYMPIAD EXAMS are conducted by CSC and student can get scholarship and lump sump amount upto Rs. 30000/- alongwith Certificate. Any interested parents can register their children by registering his child by paying fee @₹299/- per subject per child basis. Exam for the current year will be conducted in the month of November & December and student can give their online exam at our CSC Center itself.

For more information about CSC Olympiad please tap on the link:  जानिये CSC Olympiad Exam क्या है.

भू -अधिकार ऋण पुस्तिका की प्रमाणित प्रति, खसरा, खतौनी की प्रमाणित प्रति एवं  स्थानीय निवासी व आय प्रमाण पत्र बनाए जाते है। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करवाने की सुविधा भी उपलब्ध की जाती है। एवं  मोटर ,कार, बाइक ब ट्रांसपोर्ट वाहनों इत्यादि के जनरल इंश्योरेंस  उचित मूल्य में प्राप्त एवं किस्तें जमा करने की सुविधा।

समस्त सेवाए CSC CENTER पर उपलब्ध कराई जाती है।

उपरोक्त योजनाओं का हिस्सा बनने हेतु आप अपने आधार कार्ड एवं  समग्र परिवार ID के साथ उक्त नंबर पर व्हाट्सएप या फोन के माध्यम से 7509258164 पर कर सकते है।


Post a Comment

0 Comments