यदि आपके पास किसी ऐसे अन्जान व्यक्ति का फोन आता है जो आपसे कहता है की आप के क्या आप अपने द्वारा बेहतर उपयोब किए जाने वाले क्रेडिट कार्ड पर आपके उपयोग करने के आधार पर आपको बैंक आपके क्रेफिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऑफर दे रही है क्या आप अपनी क्रेडिट लिमिट बढ़वाना चाहते है। तो आप सोचेंगे कि मेरी लिमिट अभी मेरे कार्ड में लिमिट तो ₹ 1 लाख की है और अगर मुझे किसी इमरजेंसी में ज्यादा रुपयों की आवश्यकता पड़ी तो बैंक मुझे 50 दिनों के क्रेडिट में बिना ब्याज के पैसा प्रदान कर देगी और मैं उसे अगले 50 दिनों में आराम से बैंक को बिना ब्याज के लौटा सकूंगा और फिर मैं बिना बैंक बैलेंस के भी उन पैसों का किसी काम में उपयोग कर पाऊंगा मुझे किसी से उधार मांगने की जरूरत नहीं होगी ये काम मेरा क्रेडिट कार्ड ही कर देगा। और फिर मैं खर्चा भी सिर्फ उतना करूंगा जिसका की भुगतान मैं 50 दिनों के भीतर कर सकूं। तो इस ऑफर को एक अच्छा विकल्प समझ कर आप अवश्य ही इस ऑफर को स्वीकार करेंगे। आपकी स्वीकृति के बाद वो कहेंगे कि सिक्योरिटी बनाए रखते हुए हम आपसे आपका न तो क्रेडिट कार्ड नंबर और न ही कोई कार्ड की डिटेल्स मागेंगे आपको खुद हमारी आधिकारिक बैंक की साइट में जाकर खुद की अप्लाई करना होगा और बैंक की वेबसाइट की लिंक आपको व्हाट्सएप या SMS द्वारा प्राप्त हो जायेगी। और जब आपको बैंक साइट की लिंक प्राप्त होगी आप उस लिंक को क्लिक करके उस बैंक वेब पेज पर अपना आवेदन करने की लिए पहुंच जायेंगे, वहां आपसे आपके पहले क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स भरना होगा तो आप ये सोच कर कि ये तो बैंक की साइट है बैंक का लोगो भी बना है और जो डिटेल्स मैं feed करूंगा वो तो सीधा बैंक को जायेगाi। और आप बिना ज्यादा सोचे फॉर्म भर कर जमा कर देंगे।
आपको कुछ ही समय बाद पता चलेगा कि आपका सारा कार्ड लिमिट बैलेंस साफ़ हो गया !ऐसे फोन कॉल्स में ये सावधानी अपनाकर आप कार्ड स्कैम से बच सकते है:
(1) आप जब भी ऐसी लिंक को क्लिक करेंगे तब आपको बिलकुल ही बैंक की वेब पेज तरह का लुक दिखेगा और आप भारीषा करके आगे भादने लगेंगे, किंतु आप ये देखें की क्या जो ब्राउजर में लिंक का एड्रेस https:// से प्रारंभ हो रहा है या नही अगर नही तो वो लिंक सिक्योर नही है। ऐसी लिंक को मत चलाए ऐसी फर्जी साइट्स बनाकर लोग हमसे हमारे कार्ड की डिटेल्स के लेते है और हमारा अकाउंट खाली कर देते है।
(2) आप अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर पहले सुनिश्चित करें कि क्या ऐसा कोई ऑफर मुझे बैंक दे रही है।
(3) अगर ऐसा कोई कार्ड अपग्रेडेशन का ऑफर मिला हो तो आप बैंक के एप या इंटरनेट बैंक या फिर अपनी बैंक ब्रांच के माध्यम से ही करें।
(4) अपने किसी भी बैंक से प्राप्त OTP को किसी को भी न बताएं।
(5) अपने कार्ड और सीवीसी नंबर वा एक्सपर्ट डेट किसी के साथ साझा ना करे।
0 Comments