आधार अपडेट: UIDAI CEO से जानें पूरी सच्चाई और जरूरी सावधानियां
इंट्रो: आधार आज हर भारतीय की पहचान का अहम दस्तावेज़ है। चाहे बैंक का काम हो, सरकारी योजना का लाभ उठाना हो या फिर डिजिटल सुरक्षा की बात हो – आधार हर जगह जरूरी हो गया है। लेकिन आधार अपडेट करवाने में आम आदमी को सबसे ज्यादा दिक्कत क्यों होती है? क्या इसके पीछे कोई कारण है और क्या सरकार इसे आसान बनाएगी? आइए जानते हैं पूरी सच्चाई...
हिंदी सेक्शन
आपका आधार.. जाने अपने आधार और उस से जुड़ी अपडेट्स को स्वयं UIDAI आधार के मुख्य प्रबंधक अधिकारी (सी ई ओ) श्री भुवनेश कुमार से...
आधार OTP के बिना ज्यादातर सरकारी काम होते ही नहीं! यहां तक की आप खुद बैंक में उपस्थित होकर भी अपने बैंकों के अकाउंट्स की केवाईसी बिना आधार OTP के नही करवा सकते।
आपको आधार में अपना मोबाइल नंबर जुड़वाना हो, ईमेल अपडेट करना हो, जन्मतिथि सुधरवाना हो, एड्रेस बदलना हो या अन्य कोई भी अपडेट करवाना हो, तो आपको काफी परेशान होना पड़ता है।
इसके पीछे क्या कारण है? और सबसे सही कौन सा तरीका है जो आधार द्वारा मान्य है? क्यों आपको इतना परेशान होना पड़ता है आधार अपडेट करवाने के पीछे? ऐसा कब तक चलेगा?
इन सब प्रक्रियाओं को सरल क्यों नहीं बना रही सरकार? उपरोक्त परेशानी का क्यों एक आम आदमी को सामना करना पड़ता है? आने वाले समय में और कौन कौन से कदम सरकार उठाने वाली है जिससे आम नागरिक को असुविधा न हो?
अपने आधार को कब और क्यों अपडेट करवाना जरूरी होता है? ऐसी परेशानी हमें हमारी सुरक्षा के लिए उठानी पड़ती है ताकि हम सुरक्षित रह सकें साइबर क्राइम और OTP के फ्रॉड से।
इन सभी सवालों के जवाब सुनिए सीधे UIDAI / आधार के मुख्य प्रबंधक अधिकारी (सी ई ओ) श्री भुवनेश कुमार से...
👉 आधार अपडेट करवाना हो तो हमेशा किसी बैंक ब्रांच या पोस्ट ऑफिस में जाएं, जहां UIDAI की अधिकृत सेवाएं दी जाती हैं, और सिर्फ वहीं जाकर ही करवाएं।
English Section
Your Aadhaar – Know all updates and details directly from UIDAI CEO Mr. Bhuwanesh Kumar...
Without Aadhaar OTP, most government tasks cannot be completed! Even if you are present in the bank, you cannot complete KYC without Aadhaar OTP.
Whether you want to link your mobile number, update email, correct date of birth, change address, or make any other update – the process often becomes troublesome.
What is the reason behind this? And what is the correct method approved by Aadhaar? Why do people face so many difficulties in updating Aadhaar? How long will this continue?
Why is the government not making these processes simpler? Why do common people have to face such problems? What steps is the government planning to take in the future so that citizens do not face inconvenience?
When and why is it necessary to update your Aadhaar? Such difficulties are part of ensuring our safety so that we can remain secure from cybercrime and OTP fraud.
Get all these answers directly from UIDAI / Aadhaar CEO Mr. Bhuwanesh Kumar.
👉 Always update Aadhaar only at authorized centers like bank branches or post offices that provide UIDAI services.
Readers’ Question:
क्या आपको भी आधार अपडेट करवाने में परेशानी आई है? अपना अनुभव नीचे Comment में जरूर शेयर करें।
Have you ever faced trouble while updating your Aadhaar? Share your experience in the comments below.
0 Comments